Jyotiraditya Scindia के पीछे ताकत बनकर खड़ी रहती हैं Priyadarshini | PM Modi Cabinet Expansion

2021-07-07 12

Jyotiraditya Scindia & Priyadarshini Love Story: साल था 1991.... दिसंबर महीने में सिंधिया परिवार के राजकुमार Jyotiraditya की मुलाकात हुई प्रियदर्शनी से.... Priyadarshini..अपने नाम की तरह ही बेहद खूबसूरत...यूं तो ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रियदर्शिनी दोनों ही अपने घरवालों की मर्जी से एक-दूसरे से मिले थे... लेकिन विलायत से लौटे ज्योतिरादित्य ने ये नहीं सोचा था कि पहली ही मुलाकात में वे दिल हार जाएंगे...प्रियदर्शिनी थी ही इतनी खूबसूरत की ज्योतिरादित्य ने उन्हें देखते ही ये फैसला कर लिया था कि शादी तो वो प्रियदर्शनी से ही करेंगे... इन दोनों का कपल जितना खूबसूरत है उतनी ही खूबसूरत है इनके प्यार की ये कहानी...